नमस्ते, मेरा नाम विकाश कालरा मैं एक आर्टिस्ट हूँ, पेंटिंग बनाता हूँ और कुछ लिखता हूँ। आज आप से कुछ ऐसा शेयर करना चाहता हूँ जो बहुत जरुरी है हमारी सेहत के लिए।
दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है , यहाँ का प्रदुषण 250 से 500 + हमेशा रहता है। आज हम ऐसी स्थिति में आ गए हैं की इसको ठीक करना असंभव लगता है। हम सब ने और सरकारों ने मिलकर बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी स्थिति सुधर नहीं पा रही है।
दिल्ली की हवा में सांस लेना 10 से 11 सिगरेट पिने के बराबर है और एक सिगरेट हमारे जीवन की 10 से 11 मिनट ख़त्म करती है। खांसी जो कभी ठीक नहीं होती है । एक डस्ट जो हमारे फेफड़ों में जम रही है वह हमें स्थमा, लंग कैंसर तक ले कर जाती है।
आज दिल्ली एक गैस चैम्बर है जो हमें धीरे-धीरे मार रहा है। मैं भी पिछले चार सालों से इस प्रदूषण की समस्या से लड़ रहा हूँ। मेरी खांसी ठीक ही नहीं होती। मैंने अपना लाइफ स्टाइल भी चेंज किया उसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा। मेरी रोज़ की लड़ाई अपने काम को करना नहीं बल्कि यह सोचना है की मेरा गला कैसे ठीक होगा, मेरी खांसी कैसे ठीक होगी। इस समस्या से पूरी दिल्ली लड़ रही है। सुबह, दोपहर रात, हम कभी भी घर से बाहर नहीं निकल सकतें क्यूंकि पोलुशन इतना ज्यादा है।
इस पोलुशन के कारण हमारी प्रोडक्टिविटी ख़त्म हो गयी है, निराशा बढ़ रही है उम्र काम हो रही है। हम जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो चेहरे पर एक अजीब सी डस्ट महसूस करते हैं। आज पूरी दिल्ली पोलुशन का शिकार है। पोलुशन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है।
यह एक लड़ाई है जो हम सबकी है, हमें इसको मिलकर लड़ना चाहिए। आओ मिलकर कुछ करते हैं। एक मूवमेंट बनाते हैं, प्रदुषण के खिलाफ। बाहर निकलते हैं और सकारात्मक सोच लेकर दिल्ली को पोलुशन फ्री करते हैं।
मैं विकास कालरा आपसे और सारी सरकार से हाथ जोड़ कर अनुरोध करता हूँ की पोलुशन से लड़ने के लिए सब साथ मिलकार काम करे पूरी तरह से निःस्वार्थ भाव से।
हमें सिर्फ साफ़ हवा ही तो चाहिए। आओ मिलकर दिल्ली की हवा को साफ़ करें।
मैं जहाँ-जहाँ भी इस मूवमेंट को लेकर जाऊंगा उसका सेडुल आपके साथ सोशल नेटवर्क और अपनी वेबसाइट पर शेयर करता रहूँगा। आप सब भी मुझे ज्वाइन करें।
Vikash Kalra is a self-taught artist and writer based in New Delhi whose work has been exhibited across India and is held in several private and corporate collections.